3. माता-पिता के छः संतान
कहा जाता है कि मेरे जन्म से पहले भगवान से बहुत ही मनौती / मन्नतें की गयी थी. वह इसलिए क्योंकि मेरे जन्म से पहले मेरी माँ ने एक लड़की को जन्म दी थी और वह मात्र 21 दिन में ही शरीर छोड़ दी थी. उसका नाम सोनी रखा गया था. उसके गुजर जाने के बाद मेरे जन्म के समय सही सलामती के लिए भगवान से बहुत ही मनौती / मन्नतें की गयी थी. वैसे मुझसे बड़े दो भाई व एक बहन थे बाद में मुझसे छोटे एक भाई व एक बहन भी हुयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊपर वर्णित सोनी के अलावा डॉक्टर के लापरवाही से मेरी माँ के गर्भ का एक और भ्रूण नष्ट हुआ था. इस प्रकार इन दोनों के अलावा मेरे माता मंजु देवी व पिता सत्येन्द्र नाथ दास के 6 (छः) संतानें जीवित बचे जिनका क्रम से नाम इस प्रकार है --
- किशोर कुमार वर्मा -- लड़का
- ज्योत्स्ना कुमारी -- लड़की
- दिनेश कुमार वर्मा -- लड़का
- महेश कुमार वर्मा -- लड़का
- रीना कुमारी -- लड़की
- प्रमोद कुमार वर्मा -- लड़का
सत्येन्द्र नाथ दास व मंजु देवी बच्चे के साथ
-- महेश कुमार वर्मा
Mahesh Kumar Verma
Mobile: 00919955239846

No comments:
Post a Comment
सच्चाई को जानें, सच्चाई को स्वीकारें व सच्चाई के साथ ईमानदारिता पूर्वक चलें।